CRIME

बिहार से चरस लाकर तस्करी करने वाले गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

Etawah

इटावा, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना जसवंतनगर पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 760 ग्राम चरस और अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर बिहार से सस्ते दामों पर चरस लाकर इटावा समेत अन्य जनपदों में तस्करी करते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना जसवंतनगर पुलिस बीती रात क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, इसी दौरान सिद्धार्थ महाविद्यालय के पास से चार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। ये तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसपर पुलिस टीम ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ में चारों युवक ने अपना नाम नाम अभिषेक उर्फ बंजारा पुत्र अशोक कंजड़, अकेला पुत्र अरविंद उर्फ करिया, गुरुदेव पुत्र देवेंद्र तथा सुमित उर्फ लाखा पुत्र अशोक कंजड़ बताया पुलिस ने चारो व्यक्तियों की तलाशी के दौरान एक थैला से 760 ग्राम चरस और एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि हम लोग बिहार से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर इटावा और आसपास के जनपद में महंगे दामों में बेच देते है।

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह / राजेश

Most Popular

To Top