Uttar Pradesh

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा ने काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

काशी विश्वनाथ मंदिर मे अंजलि और सारा तेंदुलकर
काशी विश्वनाथ मंदिर मे सारा

-मंदिर चौक में फोटो भी खिंचवाई

वाराणसी,18 नवंबर (हि.स. )। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर व बेटी सारा तेंदुलकर ने सोमवार देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे श्रद्धा के साथ हाजिरी लगाई। मंदिर में मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में मां- बेटी ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का दर्शन पूजन किया।

इस अवसर पर आचार्य श्रीकांत मिश्र ने दोनों को त्रिपुंड लगाया। सेलिब्रिटी होने के बाद भी मां-बेटी ने आम लोगों की तरह पूरे श्रद्धा के साथ फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर चौक में फोटो भी खिंचवाई। इसकी लोग जमकर सराहना करते रहे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाकर अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद मां- बेटी ने काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण कर इसके भव्य-नव्य विस्तारित रूप को देखा। उन्होंने मंदिर के भव्य कॉरिडोर की सुंदरता की प्रशंसा की । मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी सादगी से दर्शन कर रहीं इन दोनों को देखकर हर-हर महादेव का नारा लगाया। तेंदुलकर के परिवार की मंदिर में दर्शन-पूजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बुधवार को दिन भर सुर्खियों में रहीं।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी