
जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, फर्नीचर और होम डेकोर उत्पादों की प्रतिष्ठित प्रदर्शनी फोरेक्स फेयर 21 से 24 नवंबर तक जयपुर में आयोजित होने जा रही है। इसका शुभारंभ “रोशनी” इवेंट के रूप में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद राव राजेंद्र सिंह ने किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद, राव राजेंद्र सिंह ने एक्सपोर्ट में उच्च गुणवत्ता और अनुपालन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जब हम निर्यात करते हैं, तो हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता और मानकों का पालन करें, ताकि हमारे देश का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा हो। हमें भारत की सर्वश्रेष्ठ शिल्पकला, फर्नीचर, टेक्सटाइल और होम डेकोर उत्पादों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करना चाहिए और यह दिखाना चाहिए कि हम उत्कृष्ट उत्पाद बनाने में सक्षम हैं। एक्सपोर्ट मार्केट में अपार संभावनाएं हैं और सरकार इस दिशा में अनुकूल नीतियां लाने पर निरंतर कार्य कर रही है। हम वैश्विक बाजार में अपना हिस्सा बढ़ा सकते हैं, और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करें।
फॉरेक्स प्रेसिडेंट रवि उतमाणी ने कहा कि इस बार फॉरेक्स फेयर पहले से कहीं बड़ा और बेहतर होगा। इसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से विविध उत्पाद शामिल होंगे। हमारे साथ कई नए कलाकार और शिल्पकार जुड़ रहे हैं, जो अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे। हमें विश्वास है कि यह फेयर अत्यंत सफल रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran)