HEADLINES

विदेश मंत्री कल से दो दिन की मॉरीशस की आधिकारिक यात्रा पर

India Mauritius

नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 16 से 17 जुलाई तक मॉरीशस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह दोबारा मंत्रीपद संभालने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ मोदी 3.0 में नई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आए थे। विदेश मंत्री इससे पहले फरवरी 2021 में मॉरीशस गए थे।

यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात करेंगे और मॉरीशस सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके अलावा वह मॉरीशस के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं का व्यापक रूप से जायजा लेने का अवसर प्रदान करेगी। यह यात्रा भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’, विज़न सागर और ग्लोबल साउथ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। यह बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को गहरा करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज

Most Popular

To Top