
मुरादाबाद, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार की अध्यक्षता में सोमवार को पाकबड़ा क्षेत्रान्तर्गत आईएफटीएम विश्वविद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
एसपी ट्रैफिक ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। उन्हाेंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार, समाज सेवी रितु नारंग, टीएसआई, थाना प्रभारी पाकबड़ा मौजूद रहे।
————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल