Jharkhand

झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक

फाइल फोटो हजारीबाग जेल

रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के पांच कारागार में जेल अधीक्षक की पोस्टिंग की गई। चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को हजारीबाग जेल का काराधीक्षक बनाया गया है। इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की रात अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे काराधीक्षक जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है और उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वह गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

कौन किस जेल के बने काराधीक्षक

– कौशिक कुमार बनेगोड्डा मंडल कारा के काराधीक्षक

– गोपाल चंद्र महतो बने गुमला मंडल कारा के काराधीक्षक।

– नील प्रवीण कुल्लू बने रामगढ़ उपकारा के काराधीक्षक।

– परमेश्वर भगत बने साहेबगंज कारा के काराधीक्षक, इसके अलावा ये पाकुड़ जेल के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

– चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top