
नई दिल्ली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में शनिवार दोपहर एक टिफिन के गाेदाम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है। प्लास्टिक व रबड़ होने के कारण आग तेजी से फैली। जिसके कारण इलाके में अफरा तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम जारी है।
दमकल विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना करीब 2:20 मिनट पर मिली। जिसके बाद दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग का काम शुरू किया। दमकल अधिकारी के अनुसार जिस गोदाम में आग लगी वह करीब 700 गज में बनी हुई है। ऊपर की पहली मंजिल 300 गज में है। गोदाम के पीछे मोबाइल के नेकबैंड का गोदाम बना हुआ था। दमकल अधिकारी के अनुसार आग पीछे से शुरु हुई और गोदाम के पहली मंजिल तक पहुंच गई। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इधर दमकलकर्मियों ने पांच घंटे के भीतर
आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी