
जोधपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर से काचीगुड़ा के लिए रवाना हुई ट्रेन के एसी कोच के ऊपर रेलवे प्लेटफॉर्म पर विद्युत लाइन में अचानक आग लग गई। इससे प्लेटफॉर्म पर एकबारगी हडक़ंप मच गया। यह देखते ही रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता बरती। एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा और एबीसी सिलेंडर से तार में लगी आग को बुझाया। समय रहते रेलवे की ओर से की गई इस कार्रवाई से आग ट्रेन के कोच तक नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा होने से टल गया और यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। इस हादसे के चलते ट्रेन करीब आधा घंटे लेट हुई और आश्रम एक्सप्रेस को भी 10 मिनट तक रोका गया। घटना पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोमवार देर रात करीब पौने एक बजे हुई।
जानकारी के अनुसार भगत की कोठी से काचीगुड़ा जाने वाली ट्रेन (17606) सोमवार रात करीब पौने एक बजे मारवाड़ जंक्शन रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। इस दौरान ट्रेन के ऊपर से गुजर ही विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जहां आग लगी उसके नीचे ट्रेन का एससी कोच था। रेलवे कर्मचारियों में लाग लगते देखते ही तुरंत एक्शन लिया। रेलवे विभाग के कार्मिक चंदनसिंह गुर्जर अग्निशमन यंत्र लेकर ट्रेन के ऊपर चढ़े और विद्युत तार में लगी आग को समय रहते बुझा दिया। जिससे आग ट्रेन के कोच तक नहीं पहुंच सकी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। आग बुझाने के बाद आवश्यक जांच के बाद ट्रेन को यहां से रवाना किया गया।
प्लास्टिक की डिस्क में लगी आग
मामले में अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मीहिर देव ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर घटना हुई। रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन पर पक्षी न बैठे इसलिए उसके कुछ ऊपर प्लास्टिक की डिस्क लगाई जाती है। संभवत शॉर्ट सर्किट से उनमें आग लगी। जिससे चिंगारियां ट्रेन के कोच पर गिरने लगी। ऐसे में कोच को खाली करवाया गया। विद्युत सप्लाई बंद की गई और रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते आग को बुझा दिया। इस हादसे के चलते करीब आधा घंटा भगत को कोठी से काचीगुड़ा ट्रेन लेट हुई। रात करीब डेढ़ बजे उसे रवाना किया गया। जबकि उसे रवाना करना का समय 12.45 बजे है। हादसे के चलते आश्रम एक्सप्रेस को भी 10 मिनट रोका गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश