Madhya Pradesh

मुरैना: टायरों के स्क्रेप से भरे ट्रक में लगी आग

ट्रक में भरे पुराने टायर धू-धू कर जलते हुए

मुरैना, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित जरेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक हादसा हो गया। यहां गुजरात से पुराने टायर भरकर आए एक ट्रक में आग लग गई। आग से ट्रक में भरे पुराने टायर जल गए। आग की सूचना मिलने पर दमकल गाडिय़ां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। पुराने टायर जरेरुआ क्षेत्र में संचालित एक स्क्रेप कारखाने में आई थी। उक्त कारखाने में टायर से तेल निकालने का काम होता है।

शनिवार को जरेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में पुराने टायर भरे एक ट्रक में आग लग गई। चूंकि ट्रक में काफी उंचाई तक टायर भरे थे इसलिए वह बिजली के तारों से टकरा गए। जिस वजह से उसमें आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ चालक व परिचालक ट्रक के केबिन में ही थे। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। उधर आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग को बुझाया। बताया जाता है कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से ट्रक क्रमांक आरजे09 जीबी 4963 में टायरों का स्क्रेप भरकर जरेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अंजलि कैमिकल कारखाने में आ रहे थे। इस कारखाने में पुराने टायरों से तेल निकालने का काम होता है। लेकिन टायरों से भरा ट्रक कारखाने तक पहुंचपाता उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

उधर खास बात यह है कि जरेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में दमकल की सुविधा नहीं है। जबकि इस क्षेत्र में कई कारखाने संचालित हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक यहां दमकल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। यही वजह है कि आज जब आगजनी की घटना हुई तब दमकल मुरैना व बानमोर से बुलाई गई।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा