
सोलन, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अंतर्गत बद्दी उद्योगिक क्षेत्र के साथ लगते गाँव थाना में स्थित नेपट्यून नेपियन फार्मा कंपनी में शनिवार शाम अचानक आग भड़क उठी । चारों ओर धुएं का गुबार उठता देखा गया और कंपनी में हड़कंप मच गया ।
इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं । आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है । इस घटना में किसी जानी नुकसान होने की कोई सूचना उपलब्ध नहीं है । पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है और आग पर काबू पाया जा रहा है ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा