
प्रयागराज, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मण्डल के छिंवकी स्टेशन पर शुक्रवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 32 यात्रियों से 30,200 रुपये और अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियों से 26,200 रुपये वसूले गए। इसके अलावा गंदगी फैलाने वाले 9 यात्रियों से 1700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने चार चेकिंग स्टॉफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में गाड़ी 19484 सहरसा जंक्शन-अहमदाबाद (अहमदाबाद एक्सप्रेस), गाड़ी 13201 राजगीर-मुंबई एलटीटी (जनता एक्सप्रेस) व गाड़ी 06211 मैसूर जंक्शन-दरभंगा(दरभंगा स्पेशल) गाड़ियों को चेक किया। —————-
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र