Jammu & Kashmir

जीसीओई जम्मू में पोश समिति द्वारा लिंग संवेदीकरण पर फिल्म प्रदर्शन

जीसीओई जम्मू में पोश समिति द्वारा लिंग संवेदीकरण पर फिल्म प्रदर्शन

जम्मू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय शिक्षा जम्मू की पोश समिति ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति परिहार के मार्गदर्शन में लिंग संवेदीकरण पर एक फिल्म का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त कर परिसर में सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देना था। फिल्म ने छात्रों को सामाजिक रूढ़िवादिताओं को चुनौती देने और समानता व सम्मान की संस्कृति विकसित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का एक अन्य उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं के बीच आत्मविश्वास और दृढ़ता को प्रोत्साहित करना था।

लगभग 20 छात्रों ने यह फिल्म देखी और विषय की गहराई को समझने का प्रयास किया। फिल्म प्रदर्शन के अंत में पोश समिति की संयोजक डॉ. दविंदर कौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए समाज, संस्थान और कार्यस्थल पर लिंग संवेदनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जागरूकता और संवेदनशीलता ही एक सुरक्षित और न्यायपूर्ण समाज की नींव रखती है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शुभ्रा जामवाल, प्रो. दीपाली देवी कुंडल और डॉ. शालिनी शर्मा ने किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top