
रायबरेली, 17 नवम्बर(Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक तेज़ रफ़्तार डंफर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता – पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवाया है।हादसे की जांच की जा रही है।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से डलमऊ के चोदहमील पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया।एक बाइक पर सराय दिलावर निवासी आशिक पुत्र पीर गुलाम, शाहीन पत्नी आशिक, आरसम पुत्र आशिक अरीबा बानो पुत्री आसिक वह दूसरी मोटरसाइकिल सवार नीरज कुमार कुमार व राजकुमार निवासी खरगपुर कुर्मियाना गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं मौके पर पिता आशिक व उनके चार वर्षीय बेटे आरशम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है।
क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि डंफ़र को हिरासत में ले लिया गया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे