
नई दिल्ली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के शास्त्री नगर इलाके में रील बनाने के लिए की गई फायरिंग के चक्कर में पिता-पुत्र जेल पहुंच गए। बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से हवाबाजी के चक्कर में दिवाली वाले दिन फायरिंग कर दी। बाद में इसकी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। पुलिस को जब इसका पता चला तो पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान सुमित (22) और इसके पिता मुकेश (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पिता मुकेश के नाम से जारी किए गए पिस्टल के लाइसेंस की पड़ताल की तो वह भी एक अक्टूबर को एक्सपायर मिला। पुलिस ने आरोपितों के पास से पिस्टल बरामद कर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 30 अक्टूबर को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन के पास गश्त पर थी। इस बीच टीम को खबर मिली कि इंस्टाग्राम पर फायरिंग करने की रील बनाने वाला युवक शास्त्री नगर की एक दुकान में मौजूद है। जानकारी जुटाने के बाद टीम वहां पहुंची। आरोपित को मौके से दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित दिवाली वाले दिन हवा में दो राउंड गोलियां चलाने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाई थीं। टीम सुमित को लेकर उसे घर पहुंची। वहां पिता से पिस्टल का लाइसेंस मांगा गया। लाइसेंस की जांच करने पर उसकी अवधि समाप्त मिली। पुलिस ने सुमित के पिता मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी