Jammu & Kashmir

रामगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के किसानांे और लोगों ने बिजली की अघोषित कटौती को लेकर बॉर्डर किसान

सांबा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूनियन के बैनर तले बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है इंटरनेशनल बॉर्डर के साथ लगते गांव में लोगों को बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं मिल रही है। लगातर दो दो घंटे के बाद कटौती होने के बाद उसके बीच भी बार बार अनियमित कटौती की जारी है।

यूनियन के प्रधान मोहन सिंह भट्टी ने कहा बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। बिजली के तय समय पर होने वाली कटौती के बावजूद अनियमित कटौती हो रही है जिससे पंप सेट भी नहीं चल पा रहे है। किसान धान की फसल भी नहीं लगा पा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ललयाणा ग्रिड स्टेशन में पचास एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए और रामगढ़ में नया ग्रिड स्टेशन बनाया जाए ताकि लोगों को बिजली की आपूर्ति सुचरु रूप से की जाए। बॉर्डर के लोगों को बिजली देकर राहत दी जाएं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा जल्द बिजली की कटौती में सुधार नहीं हुआ तो बॉर्डर के लोग बड़ा प्रदर्शन करेगे और सांबा जिला में सबसे बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top