
श्योपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल का मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिल सका है। मुआवजा राशि को लेकर श्योपुर में कई बार प्रदर्शन किये जा चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को दोपहर किसान नेताओं ने मुआवजा राशि सहित अन्य मांगों के साथ सड़क पर दंडवत करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
शिवपुरी रोड स्थित रामतलाई हनुमान मंदिर से कलेक्ट्रेट तक ज्ञापन देने के लिये किसान नेता दंडवत करते हुए निकले, लेकिन इसी दौरान किसानों से आधे रास्ते में ही एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीषा मिश्रा ने किसानों को प्रदर्शन करने से रोकते हुए उनका ज्ञापन स्वीकार करते हुए उसकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान नेताओं ने अपना प्रदर्शन यहीं समाप्त कर दिया।
प्रदर्शन में शामिल भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष्पा नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बारिश से किसानों के खेतों में धान की फसल नष्ट हो गई थी, लेकिन किसानों का मुआवजा उन्हें अभी तक नहीं मिल सका है। किसान नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से 2024-26 के संपूर्ण कृषि बिजली बिल माफ किये जाने, राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों और सहकारी संस्थाओं के किसानों के सभी ऋण माफ किए जाने, फसल बीमा राशि का तत्काल भुगतान करने, आरबीसी 6/4 में संशोधन कर मुआवजा राशि बढ़ाया जाकर नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहनदत्त शर्मा
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा