Bihar

नालंदा में करंट लगने से किसान की मौत

बिजली करंट के चपेट में किसान

बिहारशरीफ, 04 अगस्त (हि स)। नालंदा जिले के अंगारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव में बिजली के करंट लग जाने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान रसलपुर गांव निवासी विनोद प्रसाद के 37 वर्षय पुत्र मनीष रंजन बताया जाता है।

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि खेत की सिंचाई के लिए रविवार की अहले सुबह गए थे जहां बिजली के तार जोड़ने के क्रम में बिजली प्रवाहित करंट की संपर्क में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गईl

घटना की सूचना अंगारी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के परिवारवालों ने बताया कि जिस वक्त करंट लगी थी उसे वक्त खेत सुनसान था । जब परिजन वहां पहुंचे तो प्रवाहित बिजली कटवा कर मृतकको खेत से निकला गया ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top