Madhya Pradesh

एसपी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, लोगों को ठगने की साजिश

एसपी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, लोगों को ठगने की साजिश

उज्जैन, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में साइबर ठगों ने इस बार पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया। हालांकि ठग अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाए। ठग द्वारा फेक आईडी से कई लोगों को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिनमें पहले जय हिंद कहकर अभिवादन किया जाता है और फिर बातचीत बढ़ाते हुए ठगी का जाल बिछाया जा रहा है।

फेसबुक के मैसेंजर पर शहर के कई युजर्स को ठग द्वारा फर्जी आईडी से मैसेज किए जा रहे है। ठग लोगों से पहले नाम और मोबाइल नंबर पूछता है। इसके बाद वह कहता है कि सीआरपीएफ में पदस्थ एक दोस्त का ट्रांसफर हुआ है, उसे घरेलू सामान बेचने हैं। फिर टीवी, सोफा सेट, फ्रिज जैसे सामान की फोटो भेजी जाती है और सभी का दाम लगभग 75 हजार रुपये बताया जाता है। कम दाम में सामान बेचने का लालच देकर लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश की जाती है। ठग द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट से बातचीत के बाद लोगों को मोबाइल नंबर 9694004808 से व्हाट्सएप पर मैसेज करता है। यह नंबर संतोष कुमार के नाम से सेव किया गया है। इसी नंबर से लोगों को सामान की डिटेल और फोटो भेजी जाती है। फेक अकाउंट बंद करने का हो रहा प्रयास ठगों द्वारा अब तक करीब 15 लोगों को फर्जी आईडी से मैसेज किए जा चुके है।

शिकायत सामने आने के बाद पुलिस की साइबर टीम हरकत में आ गई है। जल्द ही ठगों द्वारा उपयोग किए जा रहे फर्जी अकाउंट को बंद कराने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। राहत की बात यह है कि किसी ने भी ठगों को पैसे नहीं भेजे। सभी ने समय रहते ठगी की कोशिश समझ ली और नंबर को ब्लॉक कर दिया। पुलिस की जांच जारी फर्जी फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप नंबर की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।

पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही फर्जी अकाउंट बंद कराया जाएगा और दोषियों का पता लगाया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता की जरूरत को रेखांकित कर दिया है। एसपी ने लोगों से की अपील एसपी प्रदीप शर्मा ने इस मामले बताया कि मेरे नाम से सोशल मीडिया पर बनाए गए किसी भी अकाउंट या नंबर पर विश्वास न करें। कोई भी व्यक्ति यदि मेरे नाम से मैसेज भेजता है या पैसे मांगता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आम नागरिकों से सतर्क रहने और ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल