RAJASTHAN

राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में अहल्या मण्डप निर्माण पर जताया आभार

jodhpur

जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मां अहल्या शिक्षा न्यास जोधपुर ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद पत्र भेजा है। यह धन्यवाद पत्र भगवान श्रीराम मंदिर परिसर में देवी अहल्या को समर्पित मण्डप के निर्माण के लिए प्रेषित किया गया।

राममंदिर निर्माण न्यास द्वारा मंदिर परिसर में सात मण्डपों का भव्य निर्माण कराया जा रहा है, जो ऋषि वाल्मीकि, ऋषि वशिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, ऋषि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी और देवी अहल्या को समर्पित हैं। इनमें से अहल्या मण्डप का निर्माण संपूर्ण गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के लिए गौरव का विषय बताया गया है।

गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज महर्षि गौतम को अपना आराध्य देव मानता है, और उनकी पत्नी देवी अहल्या को गुरुमाता के रूप में पूजता है। अयोध्या में गुरुमाता अहल्या के नाम पर मण्डप निर्माण पर मां अहल्या शिक्षा न्यास ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार पत्र रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय को भेजा।

विश्व हिंदू परिषद, जोधपुर के प्रांत सहमंत्री महेंद्र उपाध्याय और मां अहल्या शिक्षा न्यास के श्रवण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सप्त मण्डप न केवल स्थल की पवित्रता बढ़ाएंगे, बल्कि वे श्रद्धालुओं को त्रेतायुग की पावन अनुभूति कराएंगे। अहल्या मण्डप नारी चेतना और विमर्श के प्रतीक स्थल के रूप में भी कार्य करेगा।

आभार पत्र में यह निवेदन किया गया है कि चैत्र शुक्ल तृतीया के पावन अवसर पर अहल्या तृतीया जयंती के रूप में आयोजन किया जाए, ताकि देवी अहल्या के आदर्श, त्याग और शिक्षाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

(Udaipur Kiran) / सतीश