
बीकानेर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के बीकानेर स्टेशन पर महोत्सव मनाया जाएगा। महाेत्सव की शुरुआत शुक्रवार सांय साढ़े चार बजे हाेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर स्टेशन पर 07 से 13 नवंबर तक स्टेशन महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर बीकानेर स्टेशन के विकास के ऐतिहासिक सफर को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रथम दिन 07 नवंबर को प्रदर्शनी का अवलोकन करने मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल स्टेशन आयेंगे। वहीं बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। साथ ही महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ सहित रेलवे के कई उच्च अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। स्टेशन महोत्सव में प्रदर्शनी के साथ-साथ बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, स्टेशन भवन पर विशेष थीम आधारित रोशनी, स्काउट व गाइड द्वारा बैंड का प्रदर्शन आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव