Uttar Pradesh

प्रयागराज में भूतपूर्व सैनिक रैली 21 को

प्रयागराज, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यालय पूर्व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया द्वारा 21 नवंबर को मिलिट्री हॉस्पिटल ग्राउंड, न्यू कैंट, प्रयागराज में एक भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की कल्याणकारी आवश्यकताओं का समाधान करना है।

रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ ने बुधवार को बताया कि प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा और चित्रकूट के छह जिलों के सभी भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि रैली में विभिन्न अभिलेख कार्यालयों और पेंशन संबंधी सहायता स्टॉल होंगे, जहां दस्तावेज़ीकरण और पात्रता संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आधार और पैन कार्ड सेवा स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे। भूतपूर्व सैनिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं, लाभों और पुनर्वास के अवसरों पर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु एक विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

पीआरओ ने आगे बताया कि जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष और जिला सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधि इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे और पूर्व सैनिकों से बातचीत कर उनके निरंतर कल्याण और समर्थन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करेंगे। सभी पूर्व सैनिक और वीर नारियां इस कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और सहायता सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र