HimachalPradesh

13वीं जैक राइफल बटालियन के पूर्व सैनिकों ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, विक्रम बत्रा को किया सलाम

13वीं जैक राइफल बटालियन के पूर्व सैनिकों ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, विक्रम बत्रा को किया सलाम

मंडी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 13 जैक राइफल ब्रेवेस्ट ऑफ द ब्रेव (कारगिल) बटालियन का 59वां स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों द्वारा डडौर में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कैप्टन राजेंद्र सकलानी ने की। जिसमें 50 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों ने जहां भारत माता की रक्षा के शहीद हुए रणबांकुरों को याद किया, वहीं राष्ट्रगीत और यूनिट गीत के साथ सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर कैप्टन राजेंद्र सकलानी ने बताया कि 27 अक्टूबर 1966 को हैदराबाद के गोलकुंडा में 13 जैक राइफल की स्थापना की गई थी और बटालियन के रणबांकुरों ने 1971 के युद्ध में पूंछ क्षेत्र में भाग लिया। इसके बाद इन्हें कारगिल युद्ध में भाग लेने का मौका मिला। कारगिल ऑपरेशन में बटालियन के जवानों ने द्रास और मुशकोह जैसी दुर्गम घाटियों में पर दुश्मनों को धूल चटाकर तिरंगा फहराया था। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा भी इसी बटालियन का हिस्सा रहे जिन्होंने ये दिल मांगे मोर की गर्जना के साथ देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के कारण ही उनकी यूनिट को ब्रेवेस्ट ऑफ ब्रेव की पहचान मिल पाई है। कारगिल वार के बाद 13 जैक राइफल बटालियन के जवानों के पराक्रम को 2 परमवीर चक्र, 8 वीरचक्र और 21 सेना मेडल से नवाजा गया था। यह इकलौती ऐसी बटालियन बनी थी जिसने एक ही आपरेशन में 2 परमवीर चक्र प्राप्त किए थे। कैप्टन के कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है देश के रणवांकुरे आगे खड़े मिले हैं और आगे भी खड़े मिलेगें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top