West Bengal

ईआरएमसी की बैठक संपन्न

ईआरएमसी की बैठक संपन्न

हुगली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से शनिवार को बैंडेल के ईश्वर बाग स्थित ईएमयू कार शेड में रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं पर सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि रेलवे को कर्मचारियों का ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे का निजीकरण बंद होना चाहिए और आउटसोर्सिंग सिस्टम खत्म कर तीन लाख खाली पदों पर तत्काल बहाली होना चाहिए। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से रेलवे बदनाम हो रही है। इस पर अंकुश लगाना पड़ेगा। आठवें वेतन आयोग का गठन कर नया वेतन लागू करना पड़ेगा। काम की बोझ की वजह से औसतन हर रोज रेलवे में दो कर्मचारियों की मौत होती है। इसलिए खाली पदों पर नई बहाली करना आवश्यक है। रेलवे सेफ्टी के नाम पर निरिक्षण को उन्होंने आईवाश बताया।

इस बैठक में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस और नेशनल फेडरेशन का इंडियन रेलवे मेंस के सेंट्रल यूनियन के कई नेता पहुंचे थे। ईआरएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा, महासचिव सपन दत्त, वर्किंग प्रेसिडेंट रोबिन दास, उपाध्यक्ष नारायण सिंह, बैंडेल ब्रांच के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, सचिव अरिंदम मित्रा, सौगत घोष, सुदीप दास सहित कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम

Most Popular

To Top