Read Time:1 Minute, 24 Second
उदयपुर (Udaipur). पर्यावरण रक्षा संस्थान के संस्थापक कमलेंद्र सिंह कांकरवा ने बताया कि संस्थान के 13 स्थापना दिवस के उपलक्ष में पशुपति महादेव मंदिर प्रांगण सेक्टर 11 में संस्थान सदस्यों ने 11 औषधीय वृक्षारोपण कर आगामी 15 दिवस वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम प्रभारी दिनेश श्रीमाली ने रोपे गए समस्त 11 औषधीय पौधों के महत्व को समझाते हुए उनकी देखभाल की जिम्मेदारी कॉलोनी वासियों को दी. वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रद्युमन सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह पवाँर, रणवीर सिंह जोलावास, दीपक टेलर, शांतनु, पार्थवीर, भवानी सिंह जोलावास, भंवर सिंह राणावत, इंदर सिंह राणावत, मनस्वी सिंह, शिवदान सिंह, ख्यालीलाल पालीवाल, आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने किया.