
सीतापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामपुर मथुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत अटौरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय पहल की गई। विद्यालय के इको क्लब के तत्वावधान में करीब 300 फूलों के पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। पौधरोपण अभियान में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने एक–एक पौधे को प्रेम से लगाया और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं लेने का संकल्प लिया।
विद्यालय के इको क्लब का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की गंभीरता समझाना और प्रकृति से जुड़े व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है। क्लब के मार्गदर्शकों द्वारा समय-समय पर छात्रों को पर्यावरण, स्वच्छता और जैव-विविधता से संबंधित जानकारियाँ दी जाती हैं। इसी शृंखला में विद्यालय परिसर को हराभरा, सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से इन 300 फूलों के पौधों का रोपण किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल ने बताया कि पौधरोपण जैसे छोटे प्रयास भी भविष्य में बड़े पर्यावरणीय बदलाव की नींव रखते हैं। विद्यालय में इको क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण को लेकर अच्छा कार्य किया है।
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma