Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभी कोर्सों में पर्यावरण होगा अनिवार्य विषय

शैक्षणिक परिषद की अध्यक्षता करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

बायो एंड नेनो टेक्नोलॉजी विभाग का नाम अब बायोटेक्नोलॉजी विभाग हाेगा

शैक्षणिक परिषद की 62वीं बैठक में अनेक विषयों पर हुई चर्चा

हिसार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की 62वीं बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में सम्पन्न हुई। ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से हुई इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की, जबकि संचालन कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र से आरंभ किए गए नए नियमित, दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन कोर्सिज का अनुमोदन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में भी इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरु किए गए कोर्सों के संचालन की प्रक्रिया व रूपरेखा का अनुमोदन भी किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरु किए गए हैं। विश्वविद्यालय के बायो एंड नेनो टेक्नोलॉजी विभाग का नाम अब बायोटेक्नोलॉजी विभाग रखने के प्रस्ताव को भी अनुमति दी गई है। साथ ही इमर्जिंग टेक्नोलॉजी विभाग का नाम बदलकर एलाइड हैल्थ साइंस विभाग किया गया है।

विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए सभी नए पारामेडिकल कोर्सिज इसी विभाग के माध्यम से संचालित किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शुरु किए गए सभी नए कोर्सों में भी पर्यावरण को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया है। इसके अतिरिक्त कई अन्य एजेंडे भी शैक्षणिक परिषद की बैठक में पास किए गए हैं।

बैठक में सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के प्रो. कमलदत्त, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के प्रो. जितेन्द्र शर्मा व प्रो. पवन कुमार, शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा से प्रो. सलीम सिद्धिकी, आईआईटी दिल्ली के प्रो. विवेक कुमार, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल के प्रो. धीरेन्द्र सिंगल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रो. अध्या प्रसाद पाण्डेय, प्रो. संदीप राणा के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, दयानंद महाविद्यालय हिसार के डा. विक्रमजीत सिंह, राजकीय महाविद्यालय मंगाली की डा. सरोज बिश्नोई व राजकीय महाविद्यालय हांसी से डा. पवित्र मोहन शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top