RAJASTHAN

शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन पर दिया बल

jodhpur

जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज में कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों एवं संजीवनी योग नेचुरोपैथी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की वर्तमान शैक्षणिक, अनुसंधान तथा चिकित्सा गतिविधियों की समीक्षा करना और भविष्य की कार्य योजनाओं को तैयार करना रहा।

कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संजीवनी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय एवं महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्राकृतिक चिकित्सा संस्थानों की तर्ज पर विकसित किए जाने भावी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए साथ ही, आगामी आठवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों एवं प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी भी ली गई। कुलगुरु ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा, चिकित्सालय अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. सलोनी कोहली, डॉ. मारकंडे बारहठ, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. दीक्षा जैन, आवासीय चिकित्सक डॉ. भंवर पटेल, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. हेमलता परिहार एवं डॉ. कीर्ति बड़ोदिया उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश