
झज्जर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में अदालत परिसर के निकट स्थित आईडीटीआर परिसर में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में समाज में पुलिस की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने समाज के लिए पुलिस की भूमिका को जरूरी बताया और दोनों में तालमेल पर बल दिया।
कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने समाज में पुलिस की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और पुलिस कर्मियों के योगदान को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीपी (यातायात) दिनेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज में तालमेल बेहद जरूरी है। तभी नागरिकों की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनी रह सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें। इस कार्यक्रम में के प्रख्यात सर्जन डॉ. मनीष शर्मा, शिक्षक कुलदीप जून, सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र दहिया व सतपाल सिंह छुड़ानी भी शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने पुलिस कर्मियों की बलिदान भावना की सराहना की।वक्ताओं ने कहा कि समाज में पुलिस की भूमिका केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक सुधार और जन जागरूकता के क्षेत्र में भी अहम है।कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति शाखा के संयोजक इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने की। संगोष्ठी में लगभग 75 आम नागरिकों ने भाग लिया और पुलिस बल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थित जनों ने एकजुट होकर समाज में पुलिस की सकारात्मक भूमिका को स्वीकारते हुए, सुरक्षा, सेवा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान आईडीटीआर केंद्र के मैनेजर अवतार सिंह सिंधु और इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज