
नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं हो रहा भुगतान, विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश
अनूपपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। जिले के 9 विद्युत वितरण केंद्र में 81706 उपभोक्ताओं के ऊपर 36 करोड़ 37 लाख 61 हजार 835 रुपए का विद्युत बिल बकाया है। विभाग ने विद्युत सुधार कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारियों की ड्यूटी अब विद्युत बिल वसूली के लिए निर्धारित की है। लाइनमैन सहित अन्य स्टाफ फाल्ट सुधारने की बजाय विद्युत बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के घरों के चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें विद्युत का बिल भुगतान करने की समझाइए देने के साथ ही आगामी दिनों में भुगतान न किए जाने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
जिले के 9 विद्युत वितरण केंद्र में 81706 उपभोक्ताओं पर 36 करोड़ 37 लाख 61 हजार 835 रुपए का विद्युत बिल बकाया है। अनूपपुर शहर में 2538 उपभोक्ताओं पर 84 लाख 6 हजार 653 रुपए, अनूपपुर ग्रामीण में 7654 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 4 लाख 34 हजार 260 रुपए, बेनीबारी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 12843 उपभोक्ताओं पर 5 करोड़ 18 लाख 75 हजार 850 रुपए बकाया है। इसी तरह अमरकंटक विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 5307 उपभोक्ताओं पर 2 करोड़ 51 लाख 39 हजार 283 रुपए, बिजुरी वितरण केंद्र अंतर्गत 11300 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 59 लाख 67 हजार 598 रुपए, चचाई विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 6045 उपभोक्ताओं पर 3 करोड़ 75 लाख 49 हजार 468 रुपए, जैतहरी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 9678 उपभोक्ताओं पर 2 करोड़ 87 लाख 84 हजार 163 रुपए, कोतमा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 14970 उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ 44 लाख 24 हजार 626 रुपए, राजेंद्रग्राम विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 11371 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 11 लाख 79 हजार 933 रुपए बकाया है।
समाधान योजना में 1776 ने कराया पंजीयन
विद्युत विभाग बकाया बिल भुगतान के लिए समाधान योजना संचालित कर रहा है जिसके अंतर्गत 1 नवंबर से 28 फरवरी तक बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के अधिभार, पेनल्टी में छूट दी जा रही है। जिसमें एकमुश्त राशि तथा 6 किस्त में राशि देने का प्रावधान है। अभी तक 1776 उपभोक्ताओं ने इसमें पंजीयन करते हुए 34 लाख 84 हजार 318 रुपए बकाया विद्युत बिल का भुगतान किया है।
विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश
अधीक्षण अभियंता बिजली कंपनी अनूपपुर अरुणेंद्र मौर्य ने बताया कि बिल वसूली के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटने के निर्देश भी दिए गए हैं। समाधान योजना के अंतर्गत पेनाल्टी और अधिभार में 60 से 100 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला