
मीरजापुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गाँव में 28 अक्टूबर को पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर का तार जोड़ते समय झुलसे बिजली मिस्त्री की बुधवार को प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चड़ेरू चौकठा निवासी 32 वर्षीय मंगला प्रसाद यादव पुत्र अशोक यादव बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटना वाले दिन वह गांव के एक किसान के ट्रांसफार्मर का तार जोड़ रहा था, तभी अचानक एचटी लाइन में करंट प्रवाहित होने से वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया, जहां 22 दिनों तक संघर्ष करने के बाद बुधवार पूर्वांह्न 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सुष्मा देवी, माता फोटो देवी सहित परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। मृतक चार बेटियों का पिता था और दो भाइयों-बहनों में सबसे बड़ा था।
झुलसने के बाद मंगला प्रसाद ने जिगना सब-विद्युत स्टेशन पर संविदा पर तैनात चार लाइनमैनों पर शटडाउन लेने के बाद भी करंट प्रवाहित कर देने का आरोप लगाया था और पुलिस में तहरीर दी थी। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा