HEADLINES

मोकामा घटना के बाद चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों का किया तबादला

– एसडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश

नई दिल्ली, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के मोकामा में हिंसा और हत्या की घटना के बाद चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।

आदेश के अनुसार बाढ़ के एसडीओ एवं रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार का स्थानांतरण करके उनकी जगह पटना नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त आशीष कुमार की तैनाती की गई है। इसी प्रकार, एसडीपीओ बाढ़-1 राकेश कुमार की जगह आनंद कुमार सिंह और एसडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह की जगह आयुष श्रीवास्तव को पदभार देने का आदेश दिया गया है।

आयोग ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ करने के निर्देश भी दिए हैं। अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही आयोग ने पटना ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग के स्थानांतरण पर भी विचार करते हुए उनके विकल्प के लिए पैनल मांगा है। आयोग ने 2 नवंबर दोपहर तक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top