RAJASTHAN

एमडीएम अस्पताल में हेलिकॉप्टर उतारने की कवायद

jodhpur

अधीक्षक ने एयरलिफ्ट कर मरीजों को लाने के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव

जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मथुरादास माथुर (एमडीएम) हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल में एयर लिफ्ट करने की कवायद शुरू की गई है। इसे लेकर एमडीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में एक हिस्से पर हेलिकॉप्टर लैंडिंग जोन बनाने का सुझाव दिया गया है। इसमें बड़ी दुर्घटनाओं और गंभीर मरीज को तुरंत एयर लिफ्ट कर अस्पताल लाकर इलाज शुरू करने को लेकर बताया गया है।

दरअसल जैसलमेर में हुए बस हादसे के घायलों को सडक़ मार्ग के जरिए जोधपुर के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया था। यदि एयर लिफ्ट की सुविधा होती तो कई मरीजों को समय से पहले हॉस्पिटल लाया जा सकता था। इससे समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच सकती थी।

इसके अलावा सडक़ दुर्घटनाओं की स्थिति में घायलों को जोधपुर तक लाने में लंबा समय भी लग जाता है। ऐसे में यदि सरकार की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है और काम शुरू होता है तो दुर्घटना की स्थिति में मरीजों को जल्द इलाज मिलने की उम्मीद जागेगी। इससे घायलों के बचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि यह प्रस्ताव उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर तैयार किया गया है और जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हेलीपैड को अस्पताल की छत पर या टॉवर परियोजना से जोडऩे की योजना है।

(Udaipur Kiran) / सतीश