
कानपुर, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ई-ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। ऑटो में वयस्कों और बच्चों समेत करीब एक दर्जन लोग सवार थे। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठूर रोड पर हुई। हादसे में कानपुर देहात के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मूलरूप से कानपुर देहात के श्रद्धालु ई-ऑटो में सवार होकर बिठूर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। तभी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिठूर रोड स्थित नाले में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने सभी को नाले से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कानपुर देहात गजनेर निवासी समता (32) और बिसलपुर थाना मंगलपुर निवासी सुधीर उर्फ गोलू (20) को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि ई-ऑटो के पलटने से एक महिला और एक पुरुष की मौत ही गयी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप