भोपाल, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आने से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। भोपाल एयरपोर्ट पर भी चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है। इस वजह से फ्लाइट्स या तो लेट हो रही हैं या कैंसिल की जा रही हैं।
दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स परेशानी का सामना कर रहे हैं। इसी के साथ एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है। एयरलाइन – इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि सॉफ्टवेयर में दिक्कत के चलते वेब चेक इन और इंडिगो ऐप से टिकट बुकिंग में यात्रियों को दिक्कत आ रही है। यात्री सीधे एयरपोर्ट पर आकर यह काम मैन्युअल कर रहे हैं। इसके चलते भोपाल से संबंधित कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई है। मुंबई वाली फ्लाइट कैंसिल हुई है वह किसी अन्य तकनीकी कारणों के चलते हुई है। लोग लगातार यहां पर मैन्युअल आकर चेक इन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों की यात्रा कैंसिल करने की सूचना हमें भी मिली है। मैं यात्रियों से कहना चाहूंगा कि वह अपनी यात्रा कैंसिल न करें। एयरपोर्ट पर मैन्युअल चेक इन कर यात्रा करें।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे