
बांदा, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में थाना चिल्ला क्षेत्र के छिरहुटा गांव निवासी 37 वर्षीय मजदूर दीपक कुशवाहा ने पत्नी से शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद महेदू हार स्थित शिरोमणि आरख के खेत में बबूल के पेड़ पर रस्सी डालकर फांसी लगा ली।
आज सुबह करीब दस बजे खेत की ओर निकले किसानों ने पेड़ से लटका शव देखा और इसकी सूचना दीपक के पिता रामबहोरी को दी। सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी रामदिनेश तिवारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि दीपक दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसके तीन बच्चे हैं। पत्नी सुमन ने बताया कि दीपक शराब का आदी था और आए दिन जुआ भी खेलता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। शनिवार को वह बांदा गया था और सूरत जाने का टिकट कटाकर लौटा, उसने बताया कि रविवार को सूरत जाने वाला है, लेकिन वह सूरत नहीं गया।
थाना प्रभारी रामदिनेश तिवारी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में शराब के नशे और घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह