Uttar Pradesh

डॉ तारिक महमूद जयपुर में फेलोशिप अवार्ड से हुए सम्मानित

सम्मानित होते डॉ तारिक

–भारत में टीबी के सबसे अधिक मरीज : डॉ तारिक महमूद

प्रयागराज, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग एसआरएन अस्पताल के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ तारिक महमूद को पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य एवं शोध के लिए देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्था इण्डियन चेस्ट सोसाइटी द्वारा फेलोशिप अवार्ड से 14 नवम्बर को जयपुर में सम्मानित किया गया है।

यह जानकारी सोमवार को डॉ तारिक महमूद ने जयपुर से लौटने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें फेफड़ा रोग की राष्ट्रीय संगोष्ठी नैपकॉन 2025 में जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ तारिक महमूद ने जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में फेफड़े की टीबी के ठीक हो गए रोगियों में सॉस फूलने की समस्या को लेकर शहरी तथा ग्रामीण रोगियों, धूम्रपान करने वाले तथा धूम्रपान न करने वाले रोगियों एवं लकड़ी, चूल्हा, कण्डी, कोयला आदि में भोजन पकाने वाले रोगियों पर अपना शोध प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में भारत में सबसे अधिक टीबी रोग के मरीज हैं। इससे पहले डॉ तारिक महमूद को भारत के सबसे प्रतिष्ठित चेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में इकोनामिक टाइम्स के ईटी अवार्ड से भी इसी वर्ष जून माह में दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है।

गौरतलब है कि, इन्हें पूर्व में नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन की फेलोशिप भी प्राप्त हो चुकी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी सरकारी संस्था ने उन्हें एक प्रख्यात वैज्ञानिक के रूप में माना है। जिस कार्य को उक्त संगोष्ठी में अत्यधिक सराहना की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र