RAJASTHAN

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज : डेटा इंटरप्रिटेशन और पांडुलिपि लेखन पर कार्यशाला

jodhpur

जोधपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एमआरयू में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और आईसीएमआर-आईजेएमआर के सहयोग से दो दिवसीय डेटा इंटरप्रिटेशन और पांडुलिपि लेखन कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई।

नोडल अधिकारी डॉ. शरद थानवी ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा ने किया। उन्होंने एमआरयू द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कार्यशाला के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज को चुनने के लिए डीएचआर के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला में डॉ. पीयूष गुप्ता, डॉ. देवेंद्र मिश्रा और डॉ. धीरज शाह संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्य करेंगे। डीएचआर की ओर से डॉ. विजय कृष्णन और डॉ. अभिश्वेता पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करेंगी।

सहायक नोडल अधिकारी गीता सिंगारिया ने बताया कि कार्यशाला में जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर और आईसीएमआर संस्थान (एमआरएचआरयू) के मेडिकल कॉलेजों से 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

प्रतिभागियों को लेखन पद्धति, पबमेड अभ्यास, तालिकाओं और आंकड़ों पर काम करना, पांडुलिपि लेखन, पेपर प्रकाशित करने के लिए जर्नल चुनना आदि सिखाया जाएगा। कार्यशाला को राजस्थान चिकित्सा परिषद से प्रतिदिन तीन क्रेडिट अंकों के साथ मान्यता प्राप्त है। मंच का संचालन डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने किया तथा धन्यवाद डॉ. श्वेता माथुर ने दिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top