Haryana

राज्य खेल की तैराकी स्पर्धा में झज्जर के पुरुष और गुरूग्राम की महिला तैराकों का दबदबा

ब्रैस्टस्ट्राॅक इवेंट के विजेता तैराकों को सम्मानित करते हुए भीम अवार्डी चरण सिंह और एचओए के उपाध्यक्ष अनिल खत्री।

झज्जर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा ओलंपिक की तरह की स्पर्धा में झज्जर के पुरुषों और गुरुग्राम की महिलाओं का दबदबा रहा। झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने लगातार तीसरे दिन तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरी कर ली है। ब्रैस्टस्ट्राॅक इवेंट में सबसे आगे रहकर स्वर्ण पदक जीतकर अतुल धनखड़ ने जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अतुल धनखड़ ने 50, 100 और 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक इवेंट में लगातार तीन स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। पहले दिन जहां 100 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया तो दूसरे दिन 200 मीटर और तीसरे दिन 50 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है। 50 मीट्रर ब्रैस्टस्ट्राॅक में झज्जर के ही राव जयवर्धन ने कांस्य पदक जीता है वही रजत पदक जींद के सचिन के नाम रहा।

महिला श्रेणी के 50 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक इवेंट में गुरूग्राम की प्राप्ति घोष ने स्वर्ण पदक, फरीदाबाद की पूर्णिमा कौशिक ने रजत और झज्जर की प्रियांशी दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। पुरुष श्रेणी के 400 मीटर आईएम इवेंट में झज्जर के इशांत ने स्वर्ण पदक, फरीदाबाद के दर्शन सिंह ने रजत और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया है। महिला श्रेणी के 400 मीटर आईएम में गुरूग्राम की साम्या शिंगारी ने स्वर्ण पदक, फरीदाबाद की हर्षिका ने रजत और सोनीपत की प्रांजल ने कांस्य पदक हासिल किया है।

गुरूग्राम की साम्या ने 200, 400, 800 और 1500 मीटर फ्री स्टाइल के साथ 100 और 200 ब्रैस्टस्ट्राॅक और 400 मीटर आईएम में भी स्वर्ण पदक जीता है। पुरुष श्रेणी के 1500 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में झज्जर के प्रशांत ने स्वर्ण पदक, रोहित लाठर ने रजत और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया है। पुरुष श्रेणी के 100 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में गुरूग्राम के अर्जुन सिंह ने स्वर्ण पदक, सोनीपत के आयान वीर खत्री ने रजत और जींद के रविन्द्र ने कांस्य पदक हासिल किया है।

महिला श्रेणी में सोनीपत की भारती ने स्वर्ण पदक, गुरूग्राम की साम्या शिंगारी ने रजत और फरीदाबाद की लक्षिता ने कांस्य पदक हासिल किया है। पुरुष श्रेणी के 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में गुरूग्राम के रिजुल भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, फरीदाबाद के दर्शन ने रजत और रोहतक के आदीश अहलावत ने कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं महिला श्रेणी में फरीदाबाद की हर्षिता ने स्वर्ण पदक, सोनीपत की प्रांजल ने रजत और हिसार की इनायत मोर ने कांस्य पदक हासिल किया है।

तैराकी प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को अर्जुन अवार्डी पहलवान ओमबीर सिंह और भीम अवार्डी चरण सिंह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य खेलों की तैराकी स्पर्धा तीन दिन तक चली है। और अब गुरूवार से वाटरपोलो के मुकाबले शुरू होंगे और आखिरी दिन शुक्रवार को ट्रायथलाॅन का मुकाबला भी आयोजित किया जाएगा। हरियाणा राज्य खेलों के विजेता एथलीट ही रैंकिंग के आधार पर नेशनल गेम्स में भी भाग लेंगे। हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि शिंगारी, सह सचिव सुरेश जून, डीएसपी प्रदीप व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी सोनिया सहित काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज