Uttar Pradesh

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-डीएम

फर्रुखाबाद,1नवंबर )(Udaipur Kiran) । शराब पीकर वाहन चलाने से न जाने कितने युवक मार्ग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इसको रोकने के लिए जन जारूकता जरूरी है। यह बात शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कही।जिलाधिकारी द्विवेदी व एसपी आरती सिंह पुलिस लाइन से यातायात सुरक्षा रैली को रवाना कर रहे थे। डीएम ने कहा कि आज के समय में सर्वाधिक मौतें मार्ग दुर्घटना में हो रही है। जिले में मार्ग दुर्घटना से होने वाली मौतों का ग्राफ तेजी से बड़ा है। जिसका मुख्य कारण असावधानी और असुरक्षा है। उन्होंने कहा कि अमूमन देखा गया है कि शराब पीकर युवा दोपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों से यात्रा करते हैं। वहमार्ग दुर्घटना का नशे की हालत में शिकार हो जाते हैं। उनके परिजनों पर क्या बीतती है यह अंदाजा लगाया जा सकता है ।अब रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह शराब पीकर वाहन न चलाएं ।इसी वजह से आज जागरूकता रैली निकाली गई है ।यदि यातायात जनजागरूकता के बाद भी वाहन चालकों में सुधार न हुआ तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि अधिकांश दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते है।ऐसे लोगों को हेलमेट लगाने के लिए आज से प्रेरित किया जाएगा और इसके बाद भी अगर वाहन चालकों में सुधार न आया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले डीएम एसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ए आरटीओ और यातायात पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

Most Popular

To Top