फर्रुखाबाद, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) फर्रुखाबाद के जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, उद्यान विभाग, एनआरएलएम, मत्स्य विभाग, डूडा की लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा की। उन्हाेंने बैंक के अधिकारियाें काे आगाह किया कि यदि किसी भी लाभार्थी की बैंक में पत्रावली लम्बित रही ताे सम्बंधित बैक अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिख कर अवगत कराया जाएगा और कार्यवाही भी हाेगी।
उन्होंने कहा बैकों को पात्र लोगों की पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत कर ऋण वितरण कर देना चाहिए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,एलडीएम,जिला उद्यान अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar