Uttar Pradesh

सीतापुर में अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी , डीएम ने बनाई संयुक्त समिति

जिलाधिकारी सीतापुर
जिलाधिकारी के आदेश का पत्र

कमेटी 5 दिनों में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी

सीतापुर , 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीतापुर जिला प्रशासन शहर में अतिक्रमण, जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी में है। जिलाधिकारी राजा गणपति आर को पिछले कई दिनों से शहर में अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया गया था । बुधवार को उन्होंने प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर स्थिति सुधारने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर की संयुक्त समिति गठित करने की जानकारी दी।

यह समिति शीघ्र ही पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सड़क स्थिति, अतिक्रमण और ट्रैफिक बाधाओं का वास्तविक आकलन करेगी। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह शहर के सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर अतिक्रमण का चिन्हांकन कर व्यावहारिक समाधान सुझाए। इसके साथ ही समिति ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किए जाने हेतु उपयुक्त स्थानों का चयन, वेन्डिंग जोन और टैक्सी स्टैंड बनाने के लिए उपयुक्त स्थल तय करने तथा नगर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के लिए प्रमुख पॉइंट चिन्हित करने का कार्य करेगी।

यातायात नियमों का बार-बार होने वाला उल्लंघन रोकने तथा उल्लंघन होने की स्थिति में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भी समिति अपने सुझाव देगी। प्रशासन का मानना है कि समिति की कार्ययोजना लागू होने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सार्वजनिक मार्गों पर अनुशासन लाने में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिलेंगे।

इस संबंध में समिति के सदस्य सीतापुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी (श्रेणी वन) वैभव त्रिपाठी ने (Udaipur Kiran) से बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है। जिलाधिकारी की ओर से बनाई गई कमेटी की आज बैठक हुई । इसमें निर्णय लिया गया है कि नगर में किसी गरीब, ठेले खोमचे वालों को नहीं हटाया जाएगा, लेकिन जिन लोगों ने नालों के ऊपर अवैध कब्जा कर रखा है और जिस अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिशाषी अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि यह कमेटी 5 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma