

जौनपुर,04 नवंबर (Udaipur Kiran) । जफराबाद के सिरकोनी विकास खण्ड के सई-गोमती नदी के संगम स्थल राजेपुर में मंगलवार को डीएम दिनेश चंद्र तथा एसपी कौस्तुभ तथा सीडीओ सहित अन्य आला अधिकारियों की टीम पुहंची।
बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों लोग संगम में स्नान करके वहां स्थित रामेश्वरम मंदिर में जलार्चन तथा पूजन अर्चन करते हैं। इस स्थान पौराणिक का पौराणिक तथा आध्यात्मिक महत्व है। हजारों की संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान,दान व पूजन अर्चन के लिए आते हैं। स्थान का महत्व देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र मुख्य विकाश अधिकारी तथा एसपी कौस्तुभ के साथ मंगलवार काे मौके पर पहुंच गए।पहले उन्होंने घाट का निरीक्षण किया।सीडीओ तथा बीडीओ को घाट की साफ सफाई का निर्देश दिया।उसके बाद रामेश्वरम मंदिर में पहुंच गए।वहां पर बीडीओ नीरज जायसवाल को निर्देश दिया कि मंदिर तथा उसके आसपास व घाट पर सफाईकर्मियों को लगाकर साफ सफाई एकदम दुरुस्त कराए।एसपी कौस्तुभ ने थानाप्रभारी गजानन्द चौबे को पुलिस बल की प्रयाप्त संख्या में तैनाती का निर्देश दिया।उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को भी कहा।डीएम के निर्देश के बाद सफाईकर्मियों की संख्या को बढ़ाकर व्यवस्था युद्ध स्तर पर दुरुस्त करवाया गया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव