Uttar Pradesh

यूरोप की संस्था इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल पीस एंड डेवलपमेंट में दिव्यांशी अग्रवाल ने की चर्चा

सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल मुरादाबाद की कक्षा नौ की छात्रा 15 वर्षीय दिव्यांशी अग्रवाल . ?b

मुरादाबाद, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल मुरादाबाद की कक्षा नौ की छात्रा 15 वर्षीय दिव्यांशी अग्रवाल ने बुधवार रात्रि में यूरोप की संस्था इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल पीस एंड डेवलपमेंट (आईएफएसपीडी) द्वारा एक महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा (ऑनलाइन पैनल डिस्कशन) में प्रतिभाग किया।

मुरादाबाद निवासी सुप्रसिद्ध डेंटिस्ट डा शालू महाजन की बेटी दिव्यांशी अग्रवाल ने डिस्कशन में भारत व अपने स्कूल को रिप्रेजेंट किया। इस डिस्कशन में भारत जापान यूरोप व बेलारूस के कुल पांच बच्चों का ही चयन हुआ है जिसमे से वह एक दिव्यांशी है। डिस्कशन का शीर्षक यूथ ऑन द टेबल है जहाँ वह महत्वपूर्ण ग्लोबल चिंताओं जैसे पर्यावरण सुरक्षा , डेटा हैंडलिंग, पालिसी मेकिंग और अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों में युवाओं के योगदान के बारे में अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल