
औरैया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में बुधवार काे
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के सम्भाजन संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी मतदेय स्थलों का विभाजन किया गया है, जहां 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत थे। सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन को देखते हुए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम छह मतदेय स्थल ही बनाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में जनपद के 854 मतदान केंद्रों पर 1139 मतदेय स्थल थे, जिन्हें सम्भाजन के बाद बढ़ाकर 1300 किया जा रहा है। इसमें बिधूना विधानसभा में मतदेय स्थल 404 से बढ़कर 471, दिबियापुर में 361 से बढ़कर 410 तथा औरैया (अ.जा.) में 374 से बढ़कर 419 हो जाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सम्भाजन मजरावार किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि एक परिवार के सभी मतदाताओं का मतदेय स्थल एक ही रखा जाए। नई सूची में कोई भी आक्ज़िलरी मतदेय स्थल शामिल नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 की तिथियों का विवरण भी साझा किया। बीएलओ 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित और संग्रह करेंगे, जबकि 7 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार