Uttar Pradesh

शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी

समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी

उरई, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को तहसील कालपी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 39 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित टीमों को शाम तक गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर बिना निरीक्षण के निस्तारण नहीं करेगा, अन्यथा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता का विश्वास कायम रखना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे जनता से संवाद बनाए रखें और शिकायतों का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। ——————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top