
औरैया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को ग्राम पंचायत नौली व नगला जय सिंह पहुंचकर भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजर्स द्वारा प्राप्त किए जा रहे गणना प्रपत्रों की जांच की तथा निर्देश दिया कि कोई भी प्रविष्टि अस्पष्ट, आधी या अधूरी न रहे। उन्होंने कहा कि प्रपत्र जमा करने से पूर्व सभी प्रविष्टियों का मिलान आवश्यक है, ताकि फीडिंग के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
ग्राम पंचायत नगला जय सिंह में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वर्तमान बीएलओ द्वारा कार्य में रुचि न लेने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्कालीन बीएलओ अजीत कुमार को पुनः तैनात करने व सौरभ मिश्रा को सहयोगी के रूप में लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर अपने-अपने बूथों पर कार्मिकों की कार्यप्रणाली से अवगत रहें और जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तत्परता से करें।
निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने आवागमन वाले मार्ग पर जलभराव और टूटी सड़क की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव भेजा जा चुका है और कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से निर्वाचन कार्य में सहयोग की अपील की और किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 व कंट्रोल रूम नंबर 05683-249533 पर संपर्क करने की सलाह दी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार