Uttrakhand

हलवाहेड़ी पहुंचे जिलाधिकारी, ग्रामीणों की सुनी फरियाद

जिलाधिकारी का दौरा

हरिद्वार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती सप्ताह में तहसील रुड़की के ग्राम पंचायत हलवाहेड़ी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान व विकास कार्यों के प्रचार हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने नदी कटाव, आंगनवाड़ी केंद्रों के निजी भवनों में संचालन जैसी समस्याएं रखीं, जिन पर डीएम ने स्थलीय निरीक्षण व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को विरासत व यूसीसी प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय हलवाहेड़ी का भी निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, बीडीओ सुमन कोटियाल, ग्राम प्रधान ज़ुल्फ़ाना सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top