Uttar Pradesh

प्रकाशोत्सव पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे जिलाधिकारी ने लिया आशीर्वाद

फोटो

औरैया, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया शहर के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, महावीर गंज में सिख धर्म के प्रथम गुरु और संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाशोत्सव पर्व बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कीर्तन में भाग लिया।

गुरुद्वारा परिसर में अखंड पाठ साहब, शब्द कीर्तन और श्री गुरु ग्रंथ साहब की अरदास का आयोजन किया गया। देर शाम तक लंगर सेवा का आयोजन चलता रहा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह एवं सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी बचपन से ही ईश्वर और प्रकृति की लीला से प्रभावित थे। 30 वर्ष की आयु में उन्होंने संसार भ्रमण पर निकलकर लगभग 28,000 किलोमीटर की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने समाज में फैले भेदभाव, जात-पात और आपसी वैमनस्य को मिटाने का संदेश दिया। उन्होंने मानवता, एकता और भाईचारे का मार्ग दिखाते हुए कहा था कि ना कोई हिंदू, ना कोई मुसलमान, सब ईश्वर की संतान हैं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार