Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने किया एसआईआर का निरीक्षण , ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक

फोटो

औरैया, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को विकास खंड सहार का दौरा कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम ( एसआईआर) की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों से बीएलओ को पूर्ण सहयोग देने की अपील की, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान बीएलओ के सहयोगी की भूमिका निभाएं और सुनिश्चित करें कि गणना प्रपत्र समय से और स्पष्ट रूप से भरे जाएं, जिससे आगे की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बिधूना शर्मनानन्द्र, खंड विकास अधिकारी सहार राज नारायण पाण्डेय, पंचायत सहायक, बीएलओ और कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार