Uttar Pradesh

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया बाढ़ प्रभावित गाँवो का निरीक्षण

बाराबंकी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को करीब 11:30 बजे रामनगर थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंच कर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। करीब 15 मिनट समाधान दिवस में दोनों अधिकारी बैठे रहे। उन्होंने तहसीलदार से बाढ़ के बारे में भी जानकारी ली। गांव में बाढ़ का पानी कहां-कहां भरा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बाढ़ प्रभावित गांवों की जानकारी तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह व हल्का लेखपालों से जानी। जिलाधिकारी ने कहा जिन-जिन गांवों में जल भराव की स्थिति हुई है, वहां पर हर स्थिति में राशन किट, तिरपाल आदि सामग्री का वितरण करें।इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिनकी फसलें जलमग्न हो गई हैं।उन्हें उसका मुआवजा समय पर अवश्य मिले। समाधान दिवस में रामनगर निवासी मो. शब्बीर ने अपनी विवादित जमीन संबंधी शिकायत जिलाधिकारी से की तो उन्होंने प्रार्थना पत्र तहसीलदार को देते हुए कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई करें। धौरछिया निवासिनी पूनम ने विवाद संबंधी प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार को दिया जिस पर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार को एफआईआर लिखने को कहा।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तहत महादेवा ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडिटोरियम में गंदगी देख साफ-सफाई के लिए कहा। जिलाधिकारी ने ऑडिटोरियम के पीछे बने कमरे में शौचालय को भी देखा साफ सफाई के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि पिछले साल मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ राहत सामग्री इसी मंच से किस तरह दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जब देखा कि ऑडिटोरियम में कई गाड़ियां खड़ी हैं।उन्होंने कोतवाल रत्नेश पांडे से कहा कि इसमें गाड़ियां क्यों खड़ी होती हैं तो उन्होंने कहा कि सर स्कूल की गाड़ियां हैं। उन्होंने तत्काल उन्हें निर्देशित किया कि जो भी गाड़ियां यहां खड़ी दिखें, उनका तुरंत चालान करो। इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। यह सरकारी ऑडिटोरियम है, इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top